इंडियाबुल्स में अनियमितता की जांच नहीं हो रही, कोई गड़बड़ी नहीं मिलीः सीबीआई

इंडियाबुल्स में अनियमितता की जांच नहीं हो रही, कोई गड़बड़ी नहीं मिलीः सीबीआई

इंडियाबुल्स में अनियमितता की जांच नहीं हो रही, कोई गड़बड़ी नहीं मिलीः सीबीआई
Modified Date: July 30, 2025 / 09:38 pm IST
Published Date: July 30, 2025 9:38 pm IST

नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय में कहा कि वह इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (अब सम्मान कैपिटल लिमिटेड) में किसी तरह की अनियमितता की जांच नहीं कर रहा है और कंपनी से कॉरपोरेट इकाइयों को दिए गए कर्जों में कोई गड़बड़ी नहीं मिली है।

न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्य बागची की पीठ के समक्ष अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस.वी. राजू ने कहा कि जांच एजेंसी को इंडियाबुल्स की तरफ से संदेहास्पद ऋणों के आवंटन के आरोपों में कुछ नहीं मिला है।

कंपनी के प्रवर्तकों की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ताओं हरीश साल्वे और मुकुल रोहतगी ने संदेहास्पद ऋण आवंटन के आरोपों को काल्पनिक बताते हुए कहा कि याचिकाकर्ता गैर-सरकारी संगठन ‘सिटिजंस व्हिसलब्लोअर फोरम’ ने पहले ही कई याचिकाएं वापस ले ली हैं।

 ⁠

हालांकि, पीठ ने कहा कि आरोपों के सही या गलत होने के बारे में पड़ताल की जाएगी। मामले की सुनवाई समय के अभाव की वजह से स्थगित कर दी गई।

इससे पहले 21 जुलाई को शीर्ष अदालत ने नोटिस भेजे जाने के बावजूद सीबीआई की गैर-मौजूदगी को लेकर नाराजगी जताई थी।

इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पहले कहा था कि वह जांच कर रहा है और कुछ अनियमितताओं की बात सामने आई है।

वहीं, बाजार नियामक सेबी और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने भी गड़बड़ियों की ओर इशारा किया था।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में