Income Tax Refund: टैक्स रिफंड लेट हो गया है? ये हैं वो वजहें जो आपको अभी तक आपके पैसे से कर रही हैं वंचित…

अगर आपका इनकम टैक्स रिफंड अभी तक अटका है, तो जल्द ही यह आपके खाते में आ जाएगा। सीबीडीटी चेयरमैन के अनुसार सारे पेंडिंग रिफंड अगले महीने तक क्लियर कर दिए जाएंगे। छोटे रिफंड ज्यादातर जारी हो चुके हैं, जबकि बड़े रिफंड आखिरी स्टेज में हैं।

Income Tax Refund: टैक्स रिफंड लेट हो गया है? ये हैं वो वजहें जो आपको अभी तक आपके पैसे से कर रही हैं वंचित…

(Income Tax Refund, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: November 18, 2025 / 01:39 pm IST
Published Date: November 18, 2025 1:38 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अगले महीने तक सभी अटके हुए इनकम टैक्स रिफंड जारी होंगे।
  • छोटे रिफंड ज्यादातर पहले ही जारी हो चुके हैं।
  • बड़े रिफंड में देरी गलत क्लेम और डॉक्यूमेंट मिसमैच की वजह से हुई।

नई दिल्ली: Income Tax Refund: अगर आपका इनकम टैक्स रिफंड अभी तक अटका हुआ है, तो आपके लिए बड़ी राहत की खबर है। सीबीडीटी चेयरमैन रवि अग्रवाल ने कहा है कि सारे पेंडिंग रिफंड अगले महीने तक आपके बैंक खाते में जारी कर दिए जाएंगे। छोटे रिफंड ज्यादातर जारी किए जा चुके हैं, जबकि बड़े रिफंड अब अंतिम चरण में है।

रिफंड में देरी की वजह

बड़ी रकम वाले रिफंड में देरी मुख्य रूप से गलत क्लेम, डॉक्यूमेंट मिसमैच और अमान्य छूट जैसी वजहों से हुई। डिपार्टमेंट ने ऐसे मामलों में नोटिस जारी कर क्लियरिफिकेशन लिया। चेयरमैन ने बताया कि यह प्रोसेस अंतिम चरण में है और अगले महीने तक सभी रिफंड क्लियर हो जाएंगे।

टैक्सपेयर्स के लिए समाधान और स्टेटस चेक

अगर आपका रिफंड अटका है, तो सबसे पहले ई-फाइलिंग पोर्टल पर स्टेटस चेक करें। छोटे मुद्दों को नए रेक्टिफिकेशन रूल्स के तहत जल्दी सुधार करवा सकते हैं। सीबीडीटी ने नोटिफिकेशन जारी किया है, जिससे कमिश्नर स्तर पर एरर्स फिक्स किए जा सकते हैं। हेल्पलाइन कॉल से भी रिफंड स्टेटस की जानकारी मिल सकती है।

 ⁠

टैक्स कलेक्शन

चेयरमैन ने कहा कि इस साल टैक्स कलेक्शन का टारगेट 25 लाख करोड़ रुपये है। अपील्स के डिस्पोजल में 40% वृद्धि हुई है, जिससे पुराने केस तेजी से निपट रहे हैं। उद्योग को टीडीएस कंप्लायंस के लिए पर्याप्त समय दिया गया है, जिससे गलतियां कम हों और सिस्टम मजबूत बने।

अप्रैल 2026 से नया इनकम टैक्स बिल

चेयरमैन ने यह भी जानकारी दी कि नया इनकम टैक्स बिल अप्रैल 2026 से लागू होगा। इसका मकसद टैक्स नियमों को सरल बनाना और ई-फाइलिंग प्रक्रिया को आसान करना है। नए फॉर्म्स छोटे और आसान होंगे, अनावश्यक कॉलम हटाए जाएंगे और सिस्टम ऑटोमैटिक होगा। इससे सैलरीवाले, फ्रीलांसर और छोटे व्यापारी आसानी से रिटर्न फाइल कर सकेंगे।

टैक्सपेयर्स के लिए राहत

अगले महीने तक सभी अटके हुए रिफंड जारी होंगे। बड़े रिफंड में देरी का कारण स्पष्ट हो गया है। नया इनकम टैक्स बिल भविष्य में प्रोसेस को तेज, सरल और टैक्सपेयर्स के लिए सुविधाजनक बनाने वाला है।

यह भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।