आईटीसी ने परिचालन कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए डिजिटलीकरण को किया तेज: संजीव पुरी | ITC intensifies digitization to enhance operational efficiency: Sanjeev Puri

आईटीसी ने परिचालन कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए डिजिटलीकरण को किया तेज: संजीव पुरी

आईटीसी ने परिचालन कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए डिजिटलीकरण को किया तेज: संजीव पुरी

आईटीसी ने परिचालन कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए डिजिटलीकरण को किया तेज: संजीव पुरी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: September 4, 2020 8:10 am IST

नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) आईटीसी के अध्यक्ष संजीव पुरी ने कहा है कि कंपनी ने प्रतिस्पर्धी बढ़त और परिचालन कार्यकुशलता को बढ़ाने के लिए डिजिटल रूपांतरण तेज किया है।

पुरी ने कहा कि मौजूदा महामारी के चलते डिजिटलीकरण की गति कई गुना बढ़ गई है, और कंपनी बढ़त कायम रखने के लिए नए जमाने की तकनीकों को अपना रही है।

पुरी ने कंपनी की आम सभा में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए इंडस्ट्री 4.0, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बिग डेटा, इंडस्ट्रियल इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) और मशीन लर्निंग जैसी नई तकनीकों को सभी कारोबार में लागू किए जाने की बात कही।

उन्होंने कहा कि आईटीसी ने एक डिजिटल इकोसिस्टम तैयार करने के लिए काफी निवेश किया है और डिजिटलीकरण के सकारात्मक नतीजे भी दिखने लगे हैं।

पुरी ने कहा कि महामारी के कारण डिजिटलीकरण तेज हुआ है और ई-कॉमर्स, डिजिटल मनोरंजन, घर से काम, टेलीमेडिसिन, शिक्षा, कौशल विकास, ई-सेवाओं, सोशल मीडिया जैसे क्षेत्रों में जोरदार तेजी आई है।

उन्होंने कहा कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मौजूदगी की वजह से आईटीसी के एफएमसीजी उत्पादों की बिक्री और मार्केटिंग में तेजी आई है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

लेखक के बारे में