आईटीसी ने शोध के लिए आईआईटी दिल्ली के साथ समझौता किया

आईटीसी ने शोध के लिए आईआईटी दिल्ली के साथ समझौता किया

आईटीसी ने शोध के लिए आईआईटी दिल्ली के साथ समझौता किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: May 3, 2022 12:05 pm IST

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) आईटीसी लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि उसने आईआईटी दिल्ली के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत एसटीईएम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) क्षेत्रों में शोध को बढ़ावा दिया जाएगा।

आईटीसी ने एक बयान में कहा कि सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को हासिल करने की दिशा में भारत के प्रयासों को तेज करने के लिए यह समझौता किया गया।

इस संबंध में आईटीसी और आईआईटी दिल्ली ने एक सहमति पत्र (एमओयू) पर दस्तखत किए।

 ⁠

आईटीसी के कार्यकारी उपाध्यक्ष और सामाजिक निवेश प्रमुख प्रभाकर लिंगारेड्डी ने कहा कि कंपनी का उद्देश्य आईआईटी जैसे संस्थानों की तकनीकी विशेषज्ञता का लाभ उठाना और चिन्हित क्षेत्रों में अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों को बढ़ावा देना है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में