आईटीसी के संजीव पुरी ने सीआईआई के अध्यक्ष्र का पदभार संभाला |

आईटीसी के संजीव पुरी ने सीआईआई के अध्यक्ष्र का पदभार संभाला

आईटीसी के संजीव पुरी ने सीआईआई के अध्यक्ष्र का पदभार संभाला

:   Modified Date:  May 19, 2024 / 12:53 PM IST, Published Date : May 19, 2024/12:53 pm IST

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) आईटीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक संजीव पुरी ने 2024-25 के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के अध्यक्ष पद संभाल लिया है। उद्योग मंडल ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुरी ने टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के चेयरमैन आर दिनेश का स्थान लिया है। पुरी आईटीसी लिमिटेड के प्रमुख हैं। आईटीसी समूह एफएमसीजी, होटल, पेपरबोर्ड और पैकेजिंग, कृषि कारोबार और आईटी क्षेत्र में कार्यरत है। वह आईटीसी इन्फोटेक इंडिया लिमिटेड, ब्रिटेन और अमेरिका में इसकी अनुषंगियों के चेयरमैन भी हैं।

राजीव मेमानी ने 2024-25 के लिए सीआईआई के मनोनीत अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला है। वह एक अग्रणी वैश्विक पेशेवर सेवा संगठन ईवाई के भारत क्षेत्र के चेयरमैन हैं।

टाटा केमिकल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आर मुकुंदन ने 2024-25 के लिए सीआईआई के उपाध्यक्ष का पदभार संभाला है।

भाषा अजय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)