जैक्सन ने दुबई स्थित पावरनसन के साथ की साझेदारी

जैक्सन ने दुबई स्थित पावरनसन के साथ की साझेदारी

जैक्सन ने दुबई स्थित पावरनसन के साथ की साझेदारी
Modified Date: March 26, 2024 / 01:49 pm IST
Published Date: March 26, 2024 1:49 pm IST

नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) ऊर्जा एवं बुनियादी ढांचा कंपनी जैक्सन समूह ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश और पूरे महाराष्ट्र में सौर उत्पादों की विशेष वितरण के लिए दुबई स्थित पावरनसन के साथ रणनीतिक साझेदारी की मंगलवार को घोषणा की।

कंपनी के एक बयान के अनुसार, जैक्सन समूह नोएडा में अपनी सुविधा में उत्पादों का निर्माण करेगा। इस सहयोग का मकसद जैक्सन के वितरण नेटवर्क को मजबूत करना है, जिससे क्षेत्रों तथा उससे आगे के लिए एक स्थायी ऊर्जा भविष्य की ओर बढ़ा जा सके।

जैक्सन सोलर मॉड्यूल्स एंड प्रोडक्ट्स बिजनेस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनुराग गर्ग ने कहा, ‘‘ 1.2 गीगावॉट की हमारी बढ़ी हुई विनिर्माण क्षमता के साथ और अयोध्या हवाई अड्डे पर सौर छत जैसी प्रमुख परियोजनाओं को विकसित करके और इसके बाद राज्य में 40 मेगावाट के बिजली संयंत्र के साथ हम सतत विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत कर रहे हैं।’’

 ⁠

यह साझेदारी सौर ऊर्जा समाधानों को अधिक सुलभ और किफायती बनाने के लिए दोनों संगठनों के पारस्परिक लक्ष्यों के अनुरूप है।

जैक्सन ग्रुप की स्थापना 1947 में हुई थी। समूह डीजल जनरेटर विनिर्माण में विशेषज्ञता से एक बहुआयामी ऊर्जा समाधान प्रदाता बन गया है।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में