जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग के आईपीओ को दूसरे दिन 1.24 गुना अभिदान

जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग के आईपीओ को दूसरे दिन 1.24 गुना अभिदान

जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग के आईपीओ को दूसरे दिन 1.24 गुना अभिदान
Modified Date: September 25, 2025 / 10:36 pm IST
Published Date: September 25, 2025 10:36 pm IST

नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग लिमिटेड के आंरभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बृहस्पतिवार को बोली के दूसरे दिन 1.24 गुना अभिदान मिला।

एनएसई के पास उपलब्ध विवरण के अनुसार, आईपीओ को 3,12,49,999 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 3,89,03,872 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

 ⁠

योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी में 1.61 गुना अभिदान प्राप्त हुआ। वहीं खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 1.28 गुना अभिदान मिला। गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 49 प्रतिशत अभिदान मिला।

जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग लिमिटेड ने एंकर निवेशकों से 562 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक जुटाए हैं।

220-232 रुपये प्रति शेयर के मूल्य दायरे वाला यह आईपीओ शुक्रवार को समाप्त होगा। ऊपरी स्तर पर, कंपनी का मूल्यांकन 8,000 करोड़ रुपये से अधिक है।

तमिलनाडु स्थित इस कंपनी के आईपीओ में 500 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं और 750 करोड़ रुपये मूल्य का बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल है।

इस बिक्री पेशकश में प्रवर्तक कमलेश जैन द्वारा 715 करोड़ रुपये और शेयरधारक मयंक पारीक द्वारा 35 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जाएँगे।

नए निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग ऋण भुगतान और सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग मुख्य रूप से अलौह धातु कबाड़ के पुनर्चक्रण के माध्यम से अलौह धातु उत्पादों के विनिर्माण पर केंद्रित है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में