जन स्मॉल फाइनेंस बैंक को सेबी से आईपीओ लाने की मंजूरी मिली

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक को सेबी से आईपीओ लाने की मंजूरी मिली

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक को सेबी से आईपीओ लाने की मंजूरी मिली
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: July 12, 2021 12:07 pm IST

नयी दिल्ली, 12 जुलाई (भाषा) जन स्मॉल फाइनेंस बैंक को प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए धन जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गई है।

मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (जीआरएचपी) के मसौदे के अनुसार आईपीओ के तहत 700 करोड़ रुपये के ताजा इक्विटी शेयर और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 92,53,659 शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव है।

बिक्री पेशकश में शेयर बेचने वालों में बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, हीरो एंटरप्राइज पार्टनर वेंचर्स, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एनम सिक्योरिटीज, नॉर्थ हेवन प्राइवेट इक्विटी एशिया प्लेटिनम पीटीई लिमिटेड, क्यूआरजी एंटरप्राइजेज और ट्री लाइन एशिया मास्टर फंड (सिंगापुर) पीटीई शामिल हैं।

 ⁠

बैंक ने आईपीओ लाने के लिए अप्रैल में आवेदन किया था और उसे सेबी से सोमवार को इसकी मंजूरी मिली।

मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों के मुताबिक आईपीओ से 1,100 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में