जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर, 150 अरब डॉलर की संपत्ति, जानिए रोचक बातें
जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर, 150 अरब डॉलर की संपत्ति, जानिए रोचक बातें
नई दिल्ली। अमेजॉन के सीईओ जेफ बेजोस सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 150 अरब डॉलर के पार निकल गई है।
जेफ बेजोस ई-कॉमर्स कंपनी Amazon के संस्थापक और सीईओ हैं। उनके अमीर बनने के पीछे Amazon के वेल्युएशन में हुई कई गुना की बढ़ोतरी है। इससे पहले ब्लूमबर्ग भी सबसे धनवान व्यक्तियों की सूची में बेजोस को सबसे ऊपर रख चुकी है। धनवानों की सूची में बिल गेट्स दूसरे नंबर पर हैं। उनके पास 95.5 बिलियन डॉलर की प्रापर्टी है।
जेफ बेजोस का पूरा नाम जेफ प्रेस्टन बेजोस है। उनका जन्म 12 जनवरी 1964 में हुआ था। बेजोस एक अमेरिकन इंटरनेट आंत्रप्रेन्योर और इन्वेस्टर हैं। अमेजन डॉट कॉम 1994 में शुरू की गई थी। जेफ का सालाना वेतन 50 लाख रुपए से ज्यादा है। जेफ ओपन स्पेस में काम करते हैं।
पढ़ें- एंबुलेंस चालक की लापरवाही, प्रसव के बाद महिला और नवजात को तेज बारिश के बीच जंगल में छोड़ा
जेफ बेजोस की शादी मैकेंजी बेजोस से हुई है। 90 के दशक में जेफ और मैकेंजी की पहली मुलाकात निवेश प्रबंधक कंपनी DE Shaw में हुई थी। जेफ यहां वाइस प्रेसिडेंट थे और मैकेंजी रिसर्च असोसिएट। जेफ ने ही मैकेंजी का पहला इंटरव्यू लिया था। नौकरी में साथ रहने के कुछ दिन बाद ही दोनों पड़ोसी हो गए। इसके बाद दोनों की दोस्ती गहरी होती गई।
मैकेंजी ने अमेरिका के सिएटल में अमेजॉन की स्थापना के बाद काफी संघर्ष किया। 1999 तक दोनों ने एक बेडरूम वाले किराए के घर में समय बिताया।
जेफ बेजोस ने साल 1986 में प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से स्नातक की और उसके बाद कंप्यूटर साइंस के फील्ड में काम किया। इसके बाद जेफ बेजोस ने फिटेल नामक कंपनी के लिए अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए एक नेटवर्क बनाने का काम किया और फिर 1994 में न्यूयॉर्क से लेकर सिएटल तक की यात्रा करने के बाद उन्होंने amazon.com की स्थापना की।
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, जेफ के पास 150 अरब डॉलर की संपत्ति है। वे कैंसर रिसर्च सेंटर को भी 40 मिलियन डॉलर डोनेट कर चुके हैं। हालांकि, जेफ का नाम अभी भी अरबपति दानवीरों की सूची में शामिल नहीं है. दुनिया के 167 सबसे अमीर लोग अपनी कुल संपत्ति का आधा से ज्यादा हिस्सा दान करने के लिए हामी भर चुके हैं. इसमें बिल गेट्स के अलावा फेसबुक फाउंडर मार्क जकरबर्ग भी शामिल हैं।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



