झारखंड सरकार ने पेश किय़ा 7,721.25 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट

झारखंड सरकार ने पेश किय़ा 7,721.25 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट

  •  
  • Publish Date - December 8, 2025 / 07:45 PM IST,
    Updated On - December 8, 2025 / 07:45 PM IST

रांची, आठ दिसंबर (भाषा) झारखंड सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 7,721.25 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट सोमवार को विधानसभा में पेश किया।

राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने चालू वित्त वर्ष के लिए दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया।

इस अनुपूरक बजट में सबसे अधिक 2,082.25 करोड़ रुपये की राशि महिला, बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग को देने का प्रस्ताव है। इसके बाद ग्रामीण कार्य विभाग को 1,324.82 करोड़ रुपये और स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग को 729.75 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

किशोर ने विधानसभा के बाहर संवादाताओं से कहा, ‘सरकार मंगलवार को सदन में अपना जवाब देते हुए अनुपूरक बजट के सभी विवरण प्रस्तुत करेगी। हम विपक्ष के सभी सवालों का भी जवाब देंगे।’

मानसून सत्र के दौरान 25 अगस्त को सदन ने 4,296.62 करोड़ रुपये का पहला अनुपूरक बजट ध्वनिमत से पारित किया था।

किशोर ने राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1.45 लाख करोड़ रुपये का वार्षिक बजट मार्च में पेश किया था।

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार से शुरू हुआ था और यह 11 दिसंबर तक चलेगा। सत्र के दौरान पांच कामकाजी दिवस होंगे।

भाषा योगेश प्रेम

प्रेम