जियो पेमेंट्स बैंक ग्राहकों की जमा राशि को म्यूचुअल फंड में निवेश की सुविधा देगा
जियो पेमेंट्स बैंक ग्राहकों की जमा राशि को म्यूचुअल फंड में निवेश की सुविधा देगा
मुंबई, 28 अगस्त (भाषा) जियो पेमेंट्स बैंक जल्द ही एक नई सुविधा ‘सेविंग्स प्रो’ शुरू करने जा रहा है जिसमें बेहतर रिटर्न के लिए ग्राहकों की अप्रयुक्त जमा राशि का स्वचालित ढंग से निवेश ‘ओवरनाइट’ यानी एक दिन की परिवक्वता अवधि वाले म्यूचुअल फंड योजनाओं में किया जाएगा।
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हितेश सेठिया ने बृहस्पतिवार को सालाना आम बैठक में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि जियो पेमेंट्स बैंक देश में पहली बार ऐसी सुविधा पेश करने जा रहा है जिसमें बचत खाते में रखी रकम को बेहतर रिटर्न के लिए ओवरनाइट म्यूचुअल फंड में लगाया जाएगा।
जियो पेमेंट्स बैंक के 25 लाख से अधिक ग्राहक हैं और जून 2025 तक इसका जमा आधार 358 करोड़ रुपये का था। हालांकि वर्तमान में बैंक की ब्याज दर घटकर 2.5 प्रतिशत रह गई है।
भुगतान बैंक होने से जियो पेमेंट्स बैंक एक ग्राहक से अधिकतम दो लाख रुपये तक का ही जमा स्वीकार कर सकता है।
सेठिया ने बताया कि कंपनी राजस्व स्रोतों में विविधता लाने पर ध्यान दे रही है, जिसमें आधार पर आधारित पेमेंट्स, डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर और बी2बी यूपीआई सेवाएं शामिल हैं।
साथ ही, बैंक को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से पांच टोल प्लाजा के लिए अधिग्रहक बैंक के रूप में चुना गया है।
उन्होंने बताया कि जियो क्रेडिट अब 11 शहरों में सक्रिय है और इसका ऋण पोर्टफोलियो 11,600 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण

Facebook



