नई दिल्लीः Jio users will not have to recharge for one year टेलिकॉम की दुनिया में कदम रखे रिलायंस जियों को 6 साल पूरे हो चुके हैं। ये बात तो आपको याद ही होगा जब जियो ने सिम लॉन्च किया था तो लगभग दो साल तक यूजर्स को बिना रिचार्ज के ही सभी सर्विस फ्री दी थी। अब 6 साल पूरे होने पर जियो ने यूजर्स को एक और बड़ी सौगात दी है। जियो ने 6 साल पूरे होने पर ऐसा रिचार्ज प्लान पेश किया है, जिससे रिचार्ज करवाने पर एक साल तक रिचार्ज नहीं करवाना होगा। तो चलिए आपको बताते हैं क्या है जियो ये खास ऑफर?
Read More: सिजलिंग लुक में ‘बेबी डॉल’ ने बिखेरे जलवे, स्टनिंग अवतार से उड़ा रही फैन्स के होश
Jio users will not have to recharge for one year जियो का यह प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें आपको इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 2.5जीबी के हिसाब से टोटल 912.5जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी डेली 100 फ्री एसएमएस के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी दे रही है। इस प्लान के सब्सक्राइबर एक साल तक फ्री में डिज्नी$ हॉटस्टार मोबाइल का भी मजा ले सकते हैं। जियो का यह प्लान कंपनी के 6जी ऐनिवर्सरी ऑफर में भी शामिल है। ऐसे में इस प्लान के साथ आपको बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज 75जीबी अडिशनल डेटा भी मिलेगा।
एयरटेल का यह प्लान 365 दिन तक चलता है। इसमें कंपनी डेली 2.5जीबी डेटा ऑफर कर रही है। प्लान में देश भर में सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है। रोज 100 फ्री एसएमएस बेनिफिट के साथ आने वाले एयरटेल के लिए ऐनुअल प्लान में आपको एक साल के लिए डिज्नी$ हॉटस्टार मोबाइल का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। प्लान के सब्सक्राइबर्स को कंपनी थ्। FASTag की खरीद पर 100 रुपये का कैशबैक भी दे रही है।
365 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में आपको रोज 2जीबी डेटा मिलेगा। खास बात है कि कंपनी इस प्लान में 75जीबी एक्स्ट्रा डेटा भी ऑफर कर रही है। बाकी दोनों कंपनियों के प्लान्स की तरह इसमें भी आपको डेली 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। वोडाफोन का यह प्लान बिंज ऑल नाइट बेनिफिट के साथ आता है। इसमें आपको रोज रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। इसके अलावा इसमें कंपनी वीकेंड डेटा रोलओवर भी दे रही है। प्लान के सब्सक्राइबर्स को कंपनी एक साल का डिज्नी$ हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी दे रही है।
Read More: लापरवाह वाहन चालकों से 27 लाख की वसूली, यातायात पुलिस ने दिखाई सख्ती