Jio BlackRock Asset Management NFO: जियोब्लैकरॉक ने पहले NFO में ही जुटा लिए करीब 18 हजार करोड़ रुपये.. 67 हजार से ज्यादा निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी

जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने खुदरा निवेशकों को आकर्षित करने के लिए एक ‘अकाउंट क्रिएशन इनिशिएटिव’ की भी शुरूआत की है।

Jio BlackRock Asset Management NFO: जियोब्लैकरॉक ने पहले NFO में ही जुटा लिए करीब 18 हजार करोड़ रुपये.. 67 हजार से ज्यादा निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी

Jio BlackRock Asset Management first NFO Investment || Image- Press Insider file

Modified Date: July 7, 2025 / 01:07 pm IST
Published Date: July 7, 2025 1:06 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जियोब्लैकरॉक NFO से 17,800 करोड़ रुपये जुटाए गए।
  • तीन नकद/ऋण फंडों में हुआ सफल निवेश।
  • 67,000 से अधिक निवेशकों ने लिया हिस्सा।

Jio BlackRock Asset Management first NFO Investment: मुंबई: जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट) ने अपने पहले ही न्यू फंड ऑफर (NFO) में कुल 17,800 करोड़ रुपये (~USD 2.1 बिलियन) से अधिक का निवेश हासिल कर लिया है। कंपनी ने तीन नकद/ऋण म्यूचुअल फंड लॉन्च किए थे। इनमें जियोब्लैकरॉक ओवरनाइट फंड, जियोब्लैकरॉक लिक्विड फंड और जियोब्लैकरॉक मनी मार्केट फंड शामिल थे। 90 से अधिक संस्थागत निवेशकों और 67,000 से अधिक व्यक्तियों ने ऑफर अवधि के दौरान इन फंडों में निवेश किया।

Read More: Bonus Share: जिसने 5 रुपये में खरीदा, आज 1100 रुपये से ज्यादा के मालिक! अब बोनस शेयर से मिलेगा डबल फायदा… 

जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट कंपनी दरअसल जियो फाइनेंशियल सर्विसेज़ लिमिटेड (JFSL) और ब्लैकरॉक इंक का संयुक्त उद्यम है। 30 जून को शुरू हुआ यह न्यू फंड ऑफर 02 जुलाई, 2025 को बंद हुआ। यह न्यू फंड ऑफर भारत के नकद/ऋण फंड सेगमेंट में सबसे बड़ा था, जिसने जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट को देश के 47 फंड हाउसों में से शीर्ष 15 एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में शामिल कर दिया।

Jio BlackRock Asset Management first NFO Investment: जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट के प्रबंध निदेशक और सीईओ सिड स्वामीनाथन ने कहा: “संस्थागत और खुदरा निवेशकों के बीच हमारे पहले एनएफओ को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। यह जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट की निवेश फिलोसोफी, जोखिम प्रबंधन क्षमताओं और डिजिटल-फर्स्ट दृष्टिकोण को रेखांकित करता है। यह भारत के विकसित हो रहे निवेश परिदृश्य में, एक ताकत बन कर उभरने की दिशा में एक मजबूत कदम है।”

Read Also: CDSL Share Price: क्या आपका भी है इस मल्टीबैगर स्टॉक में हिस्सेदारी? अब आएगा असली धमाका!…

जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने खुदरा निवेशकों को आकर्षित करने के लिए एक ‘अकाउंट क्रिएशन इनिशिएटिव’ की भी शुरूआत की है। ऑनबोर्डिंग को सरल बनाने के लिए इस इनिशिएटिव को डिज़ाइन किया गया है। इस इनिशिएटिव में ग्राहक जियोफाइनेंस ऐप के माध्यम से मिनटों में निवेश के लिए अपना अकाउंट बना सकता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown