जेएंडके बैंक ने एस कृष्णन को गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया

जेएंडके बैंक ने एस कृष्णन को गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया

जेएंडके बैंक ने एस कृष्णन को गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया
Modified Date: August 27, 2025 / 07:14 pm IST
Published Date: August 27, 2025 7:14 pm IST

नयी दिल्ली, 27 अगस्त (भाषा) जेएंडके बैंक ने बुधवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने एस कृष्णन को बैंक के गैर-कार्यकारी चेयरमैन पद पर नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है। उनकी नियुक्ति 26 मार्च, 2028 तक के लिए की गयी है।

जेएंडके बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उनकी नियुक्ति भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किये गये अनुमोदन की तारीख से प्रभावी होगी।

बैंक के निदेशक मंडल ने 25 अगस्त को हुई अपनी बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया।

 ⁠

कृष्णन वर्तमान में बैंक के बोर्ड में एक स्वतंत्र निदेशक हैं। उन्होंने सरकारी स्वामित्व वाले पंजाब एंड सिंध बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में कार्य किया।

सेवानिवृत्ति के बाद और रिजर्व बैंक द्वारा नियुक्ति की मंजूरी के अनुसार, कृष्णन ने सितंबर 2022 में तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में कार्यभार संभाला।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में