जेएलआर इंडिया ने पहली तिमाही में बनाया सर्वाधिक बिक्री का रिकॉर्ड

जेएलआर इंडिया ने पहली तिमाही में बनाया सर्वाधिक बिक्री का रिकॉर्ड

जेएलआर इंडिया ने पहली तिमाही में बनाया सर्वाधिक बिक्री का रिकॉर्ड
Modified Date: July 24, 2023 / 04:59 pm IST
Published Date: July 24, 2023 4:59 pm IST

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) जेएलआर इंडिया ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान किसी भी पहली तिमाही में सर्वाधिक बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने कहा कि जून तिमाही में उसकी खुदरा बिक्री पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 102 प्रतिशत बढ़कर 1,048 इकाई हो गई।

जेएलआर इंडिया ने बयान में कहा कि रेंज रोवर, रेंज रोवर स्पोर्ट और डिफेंडर की बिक्री में 209 प्रतिशत की अभूतपूर्व वृद्धि से ऐसा संभव हो सका।

 ⁠

कंपनी के पोर्टफोलियों में इन तीनों मॉडलों की मांग लगातार बनी हुई है, और मौजूदा ऑर्डर बुक में इनकी 78 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

जेएलआर इंडिया के प्रबंध निदेशक राजन अंबा ने कहा, ‘‘हमारे ग्राहकों के बीच बढ़ती मांग के कारण हमारी ऑर्डर बुक मजबूत हुई है, और हम भारत में अपने कारोबार को लेकर उत्साहित और आश्वस्त हैं।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में