Sharab Dukan Kab Band Rahega: इस दिन पूरे प्रदेश में बंद रहेंगी शराब की दुकानें, आबकारी विभाग ने जारी किया आदेश
Sharab Dukan Kab Band Rahega: इस दिन पूरे प्रदेश में बंद रहेंगी शराब की दुकानें, आबकारी विभाग ने जारी किया आदेश
Sharab Dukan Kab Band Rahega: इस दिन पूरे प्रदेश में बंद रहेंगी शराब की दुकानें, आबकारी विभाग ने जारी किया आदेश / Image: IBC24 Cusomized
- पूरे छत्तीसगढ़ में नहीं खुलेगी शराब की एक भी दुकान
- चोरी-छिपे शराब बेची तो लाइसेंस तुरंत रद्द किया जाएगा
- बार और आहतों को भी बंद रखने का निर्देश
रायपुर: Sharab Dukan Kab Band Rahega 26 जनवरी को पूरे देश में गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर देशभर में शुष्क दिवस घोषित किया गया है, जिसके चलते सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। छत्तीसगढ़ में भी आबकारी विभाग ने प्रदेश की देसी-अंग्रेजी सहित बार और शराब की दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया है। साथ ही शराब दुकान खुली पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।?
Sharab Dukan Kab Band Rahega जारी आदेश के अनुसार 26 जनवरी 2026 (सोमवार) को जिले की समस्त देशी, विदेशी एवं कम्पोजिट मदिरा की फुटकर दुकानें, एफ.एल.3(ग) पर्यटन बार, एफ.एल.4(क) व्यवसायिक क्लब तथा सभी अहाते पूर्णतः बंद रहेंगे। यह आदेश आबकारी आयुक्त, छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशों के परिपालन में जारी किया गया है। जिला प्रशासन ने संबंधित संचालकों एवं अनुज्ञापत्रधारकों को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उल्लंघन की स्थिति में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
क्यों मनाया जाता है गणतंत्र दिवस
हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हो गया था, लेकिन उस समय हमारे पास अपना कोई स्थायी कानून (संविधान) नहीं था। 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा संविधान को अपनाया गया था। लेकिन इसे पूरी तरह से 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। इसी दिन भारत एक ‘गणतंत्र’ (Republic) बना, जिसका अर्थ है कि देश का प्रमुख (राष्ट्रपति) वंशानुगत न होकर जनता द्वारा (अप्रत्यक्ष रूप से) चुना जाएगा।
‘पूर्ण स्वराज’ का ऐतिहासिक महत्व
- 26 जनवरी की तारीख को चुनने का एक बहुत खास कारण था, जो आजादी की लड़ाई से जुड़ा है
- दिसंबर 1929 में लाहौर में कांग्रेस का अधिवेशन हुआ था, जिसकी अध्यक्षता पंडित जवाहरलाल नेहरू ने की थी।
- इस अधिवेशन में ‘पूर्ण स्वराज’ (पूरी आजादी) का प्रस्ताव पास किया गया।
- इसके बाद, 26 जनवरी 1930 को पहली बार भारत में ‘स्वतंत्रता दिवस’ के रूप में मनाया गया था। चूंकि यह तारीख आजादी के संघर्ष का प्रतीक थी, इसलिए 1950 में संविधान लागू करने के लिए इसी दिन को चुना गया ताकि इसका ऐतिहासिक महत्व बना रहे।
ये भी पढ़ें
- Petrol Diesel Price 22 January 2026: 10 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल गाड़ी मालिकों के लिए भी अच्छी खबर, अब सिर्फ इतने रुपए में फुल हो जाएगी टंकी
- Warm Milk Benefits: जिम करने वालों और कमजोर हड्डियों वालों के लिए वरदान! रात को दूध पीने के ये बड़े फायदे जानिए
- Police Arrest in High Court News: यहां पुलिस ने पुलिसवालों को ही कर लिया गिरफ्तार.. आरोपियों को पकड़ने पहुंचे थे हाईकोर्ट, घुसते ही हुए अरेस्ट
- Shimjitha Mustafa Instagram Video: कंटेंट क्रिएटर शिमजिथा मुस्तफा 14 दिनों की पुलिस हिरासत में.. Video पोस्ट कर लगाया था गलत तरीके से छूने का आरोप
- Weather Update Today: 25 जनवरी के बाद प्रदेश में पड़ेगी और तेज ठंड, ओले गिरने और बारिश का भी अलर्ट जारी, जानिए आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज


Facebook


