Shimjitha Mustafa Instagram Video: कंटेंट क्रिएटर शिमजिथा मुस्तफा 14 दिनों की पुलिस हिरासत में.. Video पोस्ट कर लगाया था गलत तरीके से छूने का आरोप

Shimjitha Mustafa Molestation Instagram Video: वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और कुछ ही घंटों में इसे 20 लाख से अधिक बार देखा गया। इस पोस्ट के बाद, दीपक ट्रोलिंग का शिकार हो गए और सोशल मीडिया पर उन्हें अपमानजनक टिप्पणियों का शिकार होना पड़ा।

Shimjitha Mustafa Instagram Video: कंटेंट क्रिएटर शिमजिथा मुस्तफा 14 दिनों की पुलिस हिरासत में.. Video पोस्ट कर लगाया था गलत तरीके से छूने का आरोप

Shimjitha Mustafa Molestation Instagram Video || Image- Hate Detector

Modified Date: January 22, 2026 / 07:55 am IST
Published Date: January 22, 2026 7:51 am IST
HIGHLIGHTS
  • सोशल मीडिया वीडियो से जुड़ा आत्महत्या मामला
  • आरोपी शिमजिथा मुस्तफा 14 दिन हिरासत में
  • ट्रोलिंग से परेशान सेल्स मैनेजर ने की आत्महत्या

कोझिकोड: केरल के एक सेल्स मैनेजर की आत्महत्या से जुड़े मामले में सोशल मीडिया कंटेंट क्रियेटर और आरोपी शिमजिथा मुस्तफा को 14 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पीड़िता को वीडियो पोस्ट करने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया था। उसे कुन्नमंगलम मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। (Shimjitha Mustafa Molestation Instagram Video) अदालत ने आरोपी को 14 दिनों के लिए कस्टडी में भेज दिया है। बता दें कि, अपने इंस्टाग्राम वीडियो में पीड़िता ने आरोप लगाया था कि सेल्स मैनेजर ने उन्हें कई बार गलत तरीके से छुआ था।

तनाव में आकर दीपक ने कर ली थी आत्महत्या

दरअसल कोझिकोड मेडिकल कॉलेज पुलिस ने कोझिकोड के वडाकारा निवासी शिमजिथा मुस्तफा (35) के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था। एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। वही सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग का सामना करने के बाद 41 वर्षीय सेल्स मैनेजर दीपक यू ने सोमवार को अपने घर पर आत्महत्या कर ली थी। बताया जाता है कि कपड़ा कंपनी में काम करने वाले दीपक अपने ऊपर लगे आरोपों के चलते मानसिक रूप से तनाव में आ गए थे और इन्ही वजहों से उन्होंने सुसाइड कर लिया था। शुक्रवार को हुई इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया।

शिमजिथा मुस्तफा ने दी सफाई

शिमजिथा मुस्तफा के वीडियो में देखा जा सकता है कि, दीपक यू कोझिकोड में एक भीड़ भरी बस में अपने दफ्तर जा रहे थे। इसी दौरान गलती से उनका हाथ पीछे खड़ी एक महिला से छू गया। महिला की पहचान सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर शिमजिथा मुस्तफा के रूप में हुई थी। (Shimjitha Mustafa Molestation Instagram Video) इस घटना के दौरान वह एक रील रिकॉर्ड कर रही थीं। हालांकि शिमजिथा ने उस समय कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर 18 सेकंड का एक वीडियो क्लिप पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि दीपक ने उन्हें कई बार गलत तरीके से छुआ था।

 ⁠

वीडियो वायरल, 20 लाख से ज्यादा व्यूव्ज

वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और कुछ ही घंटों में इसे 20 लाख से अधिक बार देखा गया। इस पोस्ट के बाद, दीपक ट्रोलिंग का शिकार हो गए और सोशल मीडिया पर उन्हें अपमानजनक टिप्पणियों का शिकार होना पड़ा। ऑनलाइन उत्पीड़न से बुरी तरह परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली।

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown