जेएलआर की बिक्री चौथी तिमाही में 1.1 प्रतिशत बढ़ी

जेएलआर की बिक्री चौथी तिमाही में 1.1 प्रतिशत बढ़ी

जेएलआर की बिक्री चौथी तिमाही में 1.1 प्रतिशत बढ़ी
Modified Date: April 7, 2025 / 02:15 pm IST
Published Date: April 7, 2025 2:15 pm IST

नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर की वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में थोक बिक्री 1,11,413 इकाई रही जो गत वित्त वर्ष की समान तिमाही से 1.1 प्रतिशत अधिक है।

इसमें चीन के संयुक्त उद्यम चेरी जगुआर लैंड रोवर के आंकड़े शामिल नहीं हैं।

ब्रिटेन स्थित वाहन विनिर्माता कंपनी ने बयान में कहा कि जनवरी-मार्च (चौथी तिमाही) में पिछले वर्ष की तुलना में थोक बिक्री उत्तरी अमेरिका (14.4 प्रतिशत), यूरोप (10.9 प्रतिशत) में अधिक रही तथा ब्रिटेन (0.8 प्रतिशत) में स्थिर रही। वहीं चीन (29.4 प्रतिशत) और अन्य बाजारों (8.1 प्रतिशत) में थोक बिक्री में गिरावट आई।

 ⁠

जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में खुदरा बिक्री वित्त वर्ष 2023-24 की इसी अवधि की तुलना में 5.1 प्रतिशत कम रही।

जेएलआर ने साथ ही बताया कि कंपनी ने अपने शुद्ध शून्य कर्ज का लक्ष्य हासिल कर लिया है, जिससे वित्त वर्ष का अंत सकारात्मक रुख के साथ हुआ।

टाटा मोटर्स ने 2008 में फोर्ड से जेएलआर का अधिग्रहण किया था।

भाषा निहारिका अजय

अजय


लेखक के बारे में