जेएलआर ने अप्रैल-दिसंबर में रिकॉर्ड 3,582 गाड़ियां बेचीं

जेएलआर ने अप्रैल-दिसंबर में रिकॉर्ड 3,582 गाड़ियां बेचीं

जेएलआर ने अप्रैल-दिसंबर में रिकॉर्ड 3,582 गाड़ियां बेचीं
Modified Date: January 11, 2024 / 10:34 pm IST
Published Date: January 11, 2024 10:34 pm IST

नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) लक्जरी वाहन विनिर्माता जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तीन तिमाहियों में रिकॉर्ड 3,582 गाड़ियों की बिक्री की। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में उसकी बिक्री सालाना आधार पर 93 प्रतिशत बढ़ी है।

वाहन विनिर्माता ने कहा कि रेंज रोवर और डिफेंडर सालाना आधार पर 250 प्रतिशत की वृद्धि के साथ सबसे आगे हैं। कुल ऑर्डर बुक में इनका योगदान 75 प्रतिशत से अधिक है।

 ⁠

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में