जेएसडब्ल्यू सीमेंट का शेयर अपने निर्गम मूल्य से चार प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ सूचीबद्ध
जेएसडब्ल्यू सीमेंट का शेयर अपने निर्गम मूल्य से चार प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ सूचीबद्ध
नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) विविध क्षेत्रों में कार्यरत जेएसडब्ल्यू समूह की इकाई जेएसडब्ल्यू सीमेंट का शेयर अपने निर्गम मूल्य 147 रुपये से चार प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ बृहस्पतिवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।
बीएसई पर कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य से चार प्रतिशत की बढ़त के साथ 153 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 5.23 प्रतिशत चढ़कर 154.70 रुपये पर पहुंच गया।
एनएसई पर इसने 4.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 153.50 रुपये पर शुरुआत की।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 20,914.02 करोड़ रुपये रहा।
जेएसडब्ल्यू सीमेंट के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत सोमवार को 7.77 गुना अभिदान मिला था।
आईपीओ 1,600 करोड़ रुपये के नए शेयर और 2,000 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन था। इसके लिए 139-147 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था।
कंपनी की योजना निर्गम से हासिल राशि में से 800 करोड़ रुपये का इस्तेमाल नागौर (राजस्थान) में एक नई एकीकृत सीमेंट इकाई के आंशिक वित्तपोषण के लिए, 520 करोड़ रुपये ऋण भुगतान के लिए और शेष राशि का उपयोग कंपनी के सामान्य कामकाज पर खर्च करने की है।
भाषा निहारिका
निहारिका

Facebook



