जेएसडब्ल्यू एनर्जी का मार्च तिमाही का मुनाफा 68 प्रतिशत घटकर 272 करोड़ रुपये पर
जेएसडब्ल्यू एनर्जी का मार्च तिमाही का मुनाफा 68 प्रतिशत घटकर 272 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 23 मार्च (भाषा) निजी क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी जेएसडब्ल्यू एनर्जी का मार्च में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 68 प्रतिशत घटकर 272 करोड़ रुपये रह गया।
इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 864 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।
कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजों की तुलना पिछले साल की समान अवधि के आंकड़ों से नहीं की जा सकती, क्योंकि उस समय पनबिजली नियामकीय समायोजन की वजह से कंपनी को एकबारगी 492 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आमदनी छह प्रतिशत बढ़कर 2,806 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,655 करोड़ रुपये थी।
इस दौरान कंपनी की वित्त की लागत 170 करोड़ रुपये से बढ़कर 233 करोड़ रुपये हो गई।
पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ घटकर 1,477.76 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1,728.62 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की कुल आमदनी 24 प्रतिशत बढ़कर 10,867 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 8,736 करोड़ रुपये थी।
भाषा अजय अजय प्रेम
प्रेम

Facebook



