जेएसडब्ल्यू स्टील ने भूषण पावर के वित्तीय ऋणदाताओं को 19,350 करोड़ रु. का भुगतान किया
जेएसडब्ल्यू स्टील ने भूषण पावर के वित्तीय ऋणदाताओं को 19,350 करोड़ रु. का भुगतान किया
नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) जेएसडब्ल्यू स्टील ने भूषण पावर एंड स्टील (बीपीएसएल) के वित्तीय ऋणदाताओं को 19,350 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
भूषण पावर एंड स्टील के अधिग्रहण के लिए समाधान योजना के क्रियान्वयन को जेएसडब्ल्यू स्टील ने यह भुगतान किया है।
इस कदम के साथ ही जेएसडब्ल्यू स्टील ने भूषण पावर एंड स्टील का अधिग्रहण को पूरा कर लिया है।
जेएसडब्ल्यू स्टील ने बीएसई को भेजी सूचना में कहा, ‘‘समाधान योजना के क्रियान्वयन के साथ बीपीएसएल के वित्तीय ऋणदाताओं को 19,350 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। साथ ही एसपीवी यानी विशेष इकाई के बीपीएसएल में विलय के साथ, पियोम्बिनो स्टील लि. (पीएसएल) के पास अब बीपीएसएल के 100 प्रतिशत इक्विटी शेयर हो गए हैं।’’
जेएसडब्ल्यू स्टील ने कहा कि पियोम्बिनो स्टील लि. में 8,614 करोड़ रुपये के कोष की व्यवस्था की गई है। यह कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी है।
भाषा अजय अजय मनोहर
मनोहर

Facebook



