Keeway ने भारत में लॉन्च की K-Lite 250V बाइक, रॉयल एनफील्ड को देगी टक्कर, जानें कीमत और फीचर्स

Keeway ने भारत में लॉन्च की K-Lite 250V बाइक, रॉयल एनफील्ड को देगी टक्कर : Keeway launches K-Lite 250V bike in India, know price and features

Keeway ने भारत में लॉन्च की K-Lite 250V बाइक, रॉयल एनफील्ड को देगी टक्कर, जानें कीमत और फीचर्स

Keeway launches K-Lite 250V bike

Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: July 5, 2022 2:48 pm IST

नयी दिल्ली : Keeway launches K-Lite 250V bike हंगरी की दोपहिया वाहन कंपनी कीवे ने मंगलवार को भारतीय बाजार में अपने के-लाइट 250 वी मोटरसाइकिल मॉडल को उतारा है। इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 2.89 लाख रुपये है। कंपनी ने बयान में कहा कि 249 सीसी इंजन क्षमता वाली क्रूजर बाइक की जुलाई के मध्य से शुरू होगी।

Read more : करंट लगने से दम्पति की मौत

Keeway launches K-Lite 250V bike बयान में कहा गया है कि 250वी तीन रंग में उपलब्ध होगी। हल्के नीले रंग की 250वी की शोरूम कीमत 2.89 लाख रुपये, ग्रे रंग की 2.99 लाख रुपये और काले रंग के मोटरसाइकिल की कीमत 3.09 लाख रुपये निर्धारित की गई है। 250वी तमाम आधुनिक तकनीक से लैस है। कीवे इंडिया के प्रबंध निदेशक विकास झाबख ने कहा, ‘‘के-लाइट 250वी मोटरसाइकिल हमारे भारतीय ग्राहकों के बीच कंपनी की अनूठी पहचान स्थापित करने में मदद करेगी।’’

 ⁠

Read more : नौकरी का झांसा देकर करते थे ऐसा काम, गिरोह के दो सदस्यों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी 

उन्होंने कहा, ‘‘हम इस साल के अंत तक घरेलू भारतीय बाजार में पांच और उत्पाद उतारने की तैयारी कर रहे हैं।’’


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।