कीस्टोन रियलटर्स की पहली तिमाही में बिक्री बुकिंग 22 प्रतिशत बढ़कर 611 करोड़ रुपये
कीस्टोन रियलटर्स की पहली तिमाही में बिक्री बुकिंग 22 प्रतिशत बढ़कर 611 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी कीस्टोन रियलटर्स लिमिटेड की चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में बिक्री बुकिंग 22 प्रतिशत बढ़कर 611 करोड़ रुपये हो गई।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि गत वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में बिक्री बुकिंग 502 करोड़ रुपये थी।
मुंबई स्थित कंपनी रुस्तमजी ब्रांड के तहत संपत्तियां बेचती है।
कंपनी सूचना के अनुसार, मात्रा के संदर्भ में समीक्षाधीन अवधि में उसकी बिक्री बुकिंग सालाना आधार पर 2.9 लाख वर्ग फुट से 16 प्रतिशत घटकर 2.4 लाख वर्ग फुट रह गई।
कीस्टोन रियलटर्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक बोमन ईरानी ने कहा, ‘‘ वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही ने वर्ष के लिए एक दिशा निर्धारित की है…2023-24 में हासिल गति कायम है…’’
भाषा निहारिका
निहारिका

Facebook



