किआ इंडिया की बिक्री फरवरी में 23.8 प्रतिशत बढ़कर 25,026 इकाई पर
किआ इंडिया की बिक्री फरवरी में 23.8 प्रतिशत बढ़कर 25,026 इकाई पर
नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) वाहन विनिर्माता किआ इंडिया ने शनिवार को बताया कि फरवरी में उसकी कुल बिक्री 23.8 प्रतिशत बढ़कर 25,026 इकाई हो गई। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने 20,200 इकाइयां बेची थीं।
किआ इंडिया ने एक बयान में कहा कि हाल ही में पेश की गई कॉम्पैक्ट एसयूवी सिरोस ने फरवरी में 20,000 से अधिक बुकिंग के साथ 5,425 इकाइयों की बिक्री दर्ज की।
समीक्षाधीन अवधि में एसयूवी सोनेट और सेल्टोस की बिक्री क्रमश: 7,598 और 6,446 इकाई रही।
किआ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और बिक्री एवं विपणन प्रमुख हरदीप सिंह बरार ने कहा, ”किआ इंडिया लगातार बढ़ रही है, जो ग्राहकों की मजबूत मांग और अत्याधुनिक गतिशीलता समाधान देने की हमारी प्रतिबद्धता से प्रेरित है।”
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



