किआ इंडिया की बिक्री जुलाई में आठ प्रतिशत बढ़कर 22,135 इकाई पर
किआ इंडिया की बिक्री जुलाई में आठ प्रतिशत बढ़कर 22,135 इकाई पर
नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) वाहन विनिर्माता किआ इंडिया ने शुक्रवार को बताया कि जुलाई में उसकी कुल बिक्री सालाना आधार पर आठ प्रतिशत बढ़कर 22,135 इकाई रही।
कंपनी ने जुलाई, 2024 में 20,507 इकाइयां बेची थीं।
वाहन विनिर्माता ने बयान में कहा कि उसकी कुल वृद्धि में हाल ही में पेश कैरेंस क्लैविस और कैरेंस क्लैविस ईवी ने योगदान दिया है।
कंपनी ने पिछले महीने 2,590 इकाइयों का निर्यात भी किया।
किआ इंडिया के मुख्य बिक्री अधिकारी जूनसो चो ने कहा, “हमारी स्थिर बिक्री भारतीय ग्राहकों के किआ पर निरंतर विश्वास को दर्शाती है। यह निरंतरता ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने वाले उच्च-गुणवत्ता और सुविधाओं से भरपूर वाहन प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता से प्रेरित है।”
उन्होंने कहा कि कंपनी भारतीय ग्राहकों की ज़रूरतों को पूरा करने वाले और मज़बूत मूल्य प्रस्ताव प्रदान करने वाले मॉडल पेश करने के लिए प्रतिबद्ध है।
भाषा अनुराग रमण
रमण

Facebook



