भारत में लॉन्च हुई केटीएम की ये दमदार एडवेंचर बाइक, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स, जानिए कितनी है कीमत

भारत में लॉन्च हुई केटीएम की ये दमदार एडवेंचर बाइकः KTM's powerful adventure bike launched in India, know Features

  •  
  • Publish Date - January 12, 2022 / 03:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

नई दिल्ली: KTM’s powerful adventure bike launched  लग्जरी मोटरसाइकिल कंपनी केटीएम ने ‘केटीएम 250 एडवेंचर बाइक’ का 2022 का संस्करण बुधवार को बाजार में उतारा। इसकी कीमत 2.35 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि कंपनी के देशभर में स्थित शोरूम में नई 2022 केटीएम 250 एडवेंचर बाइक के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है।

Read more : इंतजार खत्म.. सिंपल एनर्जी का पहले ई-स्कूटर की डिलीवरी डेट जारी.. मार्केट में इस डेट से मिलने लगेगा ‘सिंपल वन’ 

KTM’s powerful adventure bike launched  इस बाइक में 248 सीसी का चार वॉल्व वाला एकल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन है। बजाज ऑटो लिमिटेड के अध्यक्ष (प्रोबाइकिंग) सुमीत नारंग ने कहा कि केटीएम 250 ऐसी मोटरसाइकिल है जो दैनिक आवागमन के साथ-साथ लंबी दूरी के सफर के लिए भी उपयुक्त है।

Read more : यूपी BJP में भगदड़! अब कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता दारा सिंह चौहान ने दिया पद से इस्तीफा 

केटीएम और बजाज ऑटो के बीच 12 साल से साझेदारी है। बजाज की केटीएम एजी में 48 प्रतिशत हिस्सेदारी है। 2012 में भारत के बाजार में शुरुआत करने के साथ केटीएम यहां 3.1 लाख से ज्यादा बाइक बेच चुकी है और भारत उसके लिए सबसे बड़ा वैश्विक बाजार है।