नई दिल्ली: KTM’s powerful adventure bike launched लग्जरी मोटरसाइकिल कंपनी केटीएम ने ‘केटीएम 250 एडवेंचर बाइक’ का 2022 का संस्करण बुधवार को बाजार में उतारा। इसकी कीमत 2.35 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि कंपनी के देशभर में स्थित शोरूम में नई 2022 केटीएम 250 एडवेंचर बाइक के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है।
KTM’s powerful adventure bike launched इस बाइक में 248 सीसी का चार वॉल्व वाला एकल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन है। बजाज ऑटो लिमिटेड के अध्यक्ष (प्रोबाइकिंग) सुमीत नारंग ने कहा कि केटीएम 250 ऐसी मोटरसाइकिल है जो दैनिक आवागमन के साथ-साथ लंबी दूरी के सफर के लिए भी उपयुक्त है।
Read more : यूपी BJP में भगदड़! अब कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता दारा सिंह चौहान ने दिया पद से इस्तीफा
केटीएम और बजाज ऑटो के बीच 12 साल से साझेदारी है। बजाज की केटीएम एजी में 48 प्रतिशत हिस्सेदारी है। 2012 में भारत के बाजार में शुरुआत करने के साथ केटीएम यहां 3.1 लाख से ज्यादा बाइक बेच चुकी है और भारत उसके लिए सबसे बड़ा वैश्विक बाजार है।