कुमारस्वामी ने अधिकारियों को एचएमटी को पटरी पर लाने का निर्देश दिया |

कुमारस्वामी ने अधिकारियों को एचएमटी को पटरी पर लाने का निर्देश दिया

कुमारस्वामी ने अधिकारियों को एचएमटी को पटरी पर लाने का निर्देश दिया

Edited By :  
Modified Date: June 22, 2024 / 08:51 PM IST
,
Published Date: June 22, 2024 8:51 pm IST

बेंगलुरु, 22 जून (भाषा) केंद्रीय भारी उद्योग और इस्पात मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने शनिवार को अधिकारियों को हिंदुस्तान मशीन टूल्स (एचएमटी) को पटरी पर लाने का निर्देश दिया।

उन्होंने यहां एचएमटी के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में यह निर्देश दिया।

बैठक के दौरान मंत्री ने कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक राजेश कोहली सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की।

मंत्री के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि कुमारस्वामी ने कारोबार, शुद्ध लाभ और अन्य प्रमुख मानकों पर विवरण की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों के साथ कंपनी की वित्तीय, उत्पादन और परिचालन स्थितियों पर भी चर्चा की।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)