लक्ष्मी विलास बैंक को 500 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू के लिए बोर्ड की मंजूरी

लक्ष्मी विलास बैंक को 500 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू के लिए बोर्ड की मंजूरी

लक्ष्मी विलास बैंक को 500 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू के लिए बोर्ड की मंजूरी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: October 15, 2020 12:42 pm IST

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) नकदी संकट से जूझ रहे लक्ष्मी विलास बैंक (एलवीबी) को उसके निदेशक मंडल ने राइट्स इश्यू से 500 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी है।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में एलवीबी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल की 15 अक्टूबर को हुई बैठक में राइट्स इश्यू के जरिये इक्विटी शेयर या इसी तरह की अन्य पात्र प्रतिभूतियां जारी और आवंटित कर 500 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दे दी।

निजी क्षेत्र के बैंक ने पिछले सप्ताह सूचित किया था कि उसे गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी क्लिक्स ग्रुप से विलय के लिए गैर-बाध्यकारी पेशकश मिली है।

 ⁠

चेन्नई स्थित पुरानी पीढ़ी का यह बैंक काफी समय से निवेशक और पूंजी की तलाश में है। सितंबर के आखिर में बैंक को उस समय झटका लगा था जब उसके शेयरधारकों ने बोर्ड के सात निदेशकों को बाहर करने के पक्ष में मतदान किया था। इनमें मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एस सुंदर और प्रवर्तक के आर प्रदीप और एन साइप्रसाद भी शामिल हैं।

भाषा अजय

अजय रमण

रमण


लेखक के बारे में