भारत में नए वैश्विक मॉडलों को जल्द लाने के प्रयास में लेम्बोर्गिनी

भारत में नए वैश्विक मॉडलों को जल्द लाने के प्रयास में लेम्बोर्गिनी

भारत में नए वैश्विक मॉडलों को जल्द लाने के प्रयास में लेम्बोर्गिनी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: August 25, 2022 1:47 pm IST

नयी दिल्ली, 25 अगस्त (भाषा) इटली की वाहन कंपनी ऑटोमोबिली लेम्बोर्गिनी देश के सुपर लक्जरी कार खंड में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए अपने नए वैश्विक मॉडलों को भारत में लाने के लिए तेजी से कार्य कर रही है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को भारतीय बाजार में हुराकन टेक्निका मॉडल को उतारा है। इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 4.04 करोड़ रुपये है। अब कंपनी भारत में जल्द से जल्द उरुस परफॉर्मेंट एसयूवी लाने के प्रयास में है। उरुस को पिछले हफ्ते विश्व स्तर पर पेश किया गया था।

लेम्बोर्गिनी इंडिया के प्रमुख शरद अग्रवाल ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हम हमेशा (भारतीय) बाजार में जितनी जल्दी हो सके नए मॉडल को लाने की दिशा में काम करते हैं।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि भारत के सुपर लक्जरी खंड में लेम्बोर्गिनी के मॉडल की मांग को और बढ़ाने का लक्ष्य है, जिसमें 2.5 करोड़ रुपये से ऊपर की कीमत वाली कारें शामिल हैं। इस श्रेणी में पिछले साल लगभग 300 इकाइयां बिकी थीं।

उन्होंने कहा कि नए मॉडलों को स्थानीय बाजार में तेजी से लाना ही भारत में लेम्बोर्गिनी के विकास की एक प्रमुख वजह रही है।

भारत में कंपनी की कारों की शुरुआती कीमत 3.16 करोड़ रुपये है और उसने 2021 में 69 इकाइयों के साथ देश में अपनी अब तक की सबसे अच्छी बिक्री दर्ज की थी।

भाषा रिया पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में