लेम्बोर्गिनी की नजर भारत में पहली और दूसरी श्रेणी के शहरों में व्यापार वृद्धि पर

लेम्बोर्गिनी की नजर भारत में पहली और दूसरी श्रेणी के शहरों में व्यापार वृद्धि पर

लेम्बोर्गिनी की नजर भारत में पहली और दूसरी श्रेणी के शहरों में व्यापार वृद्धि पर
Modified Date: March 12, 2023 / 02:39 pm IST
Published Date: March 12, 2023 2:39 pm IST

नयी दिल्ली, 12 मार्च (भाषा) इटली की वाहन विनिर्माता कंपनी लेम्बोर्गिनी भारत के शीर्ष शहरों में पकड़ बनाने के बाद अब व्यापार वृद्धि के लिए अपेक्षाकृत छोटे शहरों के ग्राहकों को लक्ष्य बना रही है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

स्पोर्ट्स कार विनिर्माता देश की आर्थिक वृद्धि, पहली पीढ़ी के उद्यमियों के उदय और भविष्य की व्यापार वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए बड़े पैमाने पर सड़क के बुनियादी ढांचे के विकास को लेकर उत्साहित है।

लेम्बोर्गिनी इंडिया के प्रमुख शरद अग्रवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि कुछ साल पहले तक ज्यादातर मांग बड़े शहरों या महानगरों तक केंद्रित थी लेकिन अब यह दायरा बढ़ गया है।

 ⁠

उन्होंने कहा, “हमने एक कार्यक्रम शुरू किया है और 100 शहरों में अपने संभावित ग्राहकों तक पहुंच बनाई है। आज भारत के 50 शहर ऐसे हैं जहां लेम्बोर्गिनी मिल जाएगी और पहली और दूसरी श्रेणी के ये शहर कारोबार में 25 प्रतिशत योगदान देते हैं। इसलिए ये शहर हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होते जा रहे हैं।”

लेम्बोर्गिनी ने भारत में अपना व्यापार 2007 में शुरू किया था। पिछले साल उसने भारत में 92 गाड़ियां बेचीं, जो 2021 में 69 गाड़ियों की बिक्री से 33 प्रतिशत ज्यादा था।

भाषा अनुराग मानसी

मानसी


लेखक के बारे में