एलआईसी ने अपने एजेंटों के लिए ग्रेच्युटी सीमा बढ़ाकर पांच लाख रुपये की, अधिसूचना जारी

एलआईसी ने अपने एजेंटों के लिए ग्रेच्युटी सीमा बढ़ाकर पांच लाख रुपये की, अधिसूचना जारी

एलआईसी ने अपने एजेंटों के लिए ग्रेच्युटी सीमा बढ़ाकर पांच लाख रुपये की, अधिसूचना जारी
Modified Date: December 15, 2023 / 09:11 pm IST
Published Date: December 15, 2023 9:11 pm IST

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अपने एजेंटों के लिए ग्रेच्युटी सीमा तीन लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने की अधिसूचना जारी कर दी है।

यह वृद्धि भारतीय जीवन बीमा निगम (एजेंट) विनियमन, 2017 में संशोधन करके प्रभाव में लायी गयी है।

 ⁠

एलआईसी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इन नियमों को भारतीय जीवन बीमा निगम (एजेंट) संशोधन विनियमन, 2023 कहा जा सकता है।

यह नियम छह दिसंबर के आधिकारिक राजपत्र में उनके प्रकाशन की तारीख से लागू हुआ।

वित्त मंत्रालय ने सितंबर में एलआईसी एजेंटों और कर्मचारियों के लाभ के लिए ग्रेच्युटी सीमा और पारिवारिक पेंशन में वृद्धि सहित कई कल्याणकारी उपायों को मंजूरी दी थी।

मंत्रालय ने एलआईसी एजेंटों के लिए ग्रेच्युटी सीमा को तीन लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये किया। इसका उद्देश्य उनके लिए कामकाजी परिस्थितियों और लाभों में पर्याप्त सुधार लाना है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में