एलआईसी का शेयर करीब 10 प्रतिशत उछला, बाजार पूंजीकरण 37,855 करोड़ रुपये चढ़ा
एलआईसी का शेयर करीब 10 प्रतिशत उछला, बाजार पूंजीकरण 37,855 करोड़ रुपये चढ़ा
नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) बाजार में सुस्त रुख के विपरीत भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के शेयर में शुक्रवार को लगभग 10 प्रतिशत की तेजी आई।
बीएसई में एलआईसी का शेयर 9.69 प्रतिशत उछलकर 677.65 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10.35 प्रतिशत बढ़कर 681.80 रुपये पर पहुंच गया।
एनएसई में यह 9.71 प्रतिशत चढ़कर 677.70 रुपये पर बंद हुआ।
इसके साथ, कंपनी का बाजार मूल्यांकन 37,855.12 करोड़ रुपये बढ़कर 4,28,613.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
अत्यधिक उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 47.77 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,970.04 पर बंद हुआ। निफ्टी 7.30 अंक यानी 0.04 प्रतिशत फिसलकर 19,794.70 पर पहुंच गया।
बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एलआईसी ने चालू वित्त वर्ष में नए कारोबार से प्रीमियम में दहाई अंक की वृद्धि हासिल करने के उद्देश्य से आने वाले महीनों में तीन-चार उत्पाद पेश करने की योजना बनाई है।
एलआईसी के अध्यक्ष सिद्धार्थ मोहंती ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा, ‘‘हम पिछले वर्ष की तुलना में दहाई अंक में वृद्धि का अनुमान लगा रहे हैं। हम इसे हासिल करने जा रहे हैं क्योंकि जो रुझान है, वह व्यक्तिगत खुदरा व्यापार में तेजी दिखा रहा है। अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करने के लिए, हम कुछ नए आकर्षक उत्पाद पेश करने जा रहे हैं।’’
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण

Facebook



