कोरोना वायरस से मौत पर भी मिलेगी जीवन बीमा की क्लैम राशि, दावों का निपटान करने बाध्य हैं बीमा कं​पनियां

कोरोना वायरस से मौत पर भी मिलेगी जीवन बीमा की क्लैम राशि, दावों का निपटान करने बाध्य हैं बीमा कं​पनियां

कोरोना वायरस से मौत पर भी मिलेगी जीवन बीमा की क्लैम राशि, दावों का निपटान करने बाध्य हैं बीमा कं​पनियां
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: April 6, 2020 9:59 am IST

नई दिल्ली। जीवन बीमा धारकों के लिए बड़ी खबर यह है कि सभी बीमा कंपनियां कोरोना वायरस के कारण हुई मौत के दावों का निपटान करने के लिए बाध्य हैं, ये बात जीवन बीमा परिषद ने सोमवार को कहा है। परिषद ने ये भी कहा कि कोरोना वायरस से मौत के दावों के मामले में ‘फोर्स मेजर’ का प्रावधान लागू नहीं होगा। लोगों की आशंकाओं को दूर करने के लिए ये बयान जारी किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: कोरोना के कारण RSS ने अप्रैल से जून तक होने वाले 90 से अधिक कार्यक्रमों को किया रद्द, ट्वीट कर दी जानकारी

जीवन बीमा परिषद ने एक बयान में कहा कि सार्वजनिक और निजी, दोनों जीवन बीमाकर्ता कोविड-19 से संबंधित किसी भी मृत्यु दावे के निपटान के लिए प्रतिबद्ध हैं। फोर्स मेजर का अर्थ है कि ऐसी अप्रत्याशित दशाएं, जब समझौते का पालन बाध्यकारी नहीं होता।

 ⁠

ये भी पढ़ें: बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा को कहा जा रहा हाफ कोरो…

बता दें कि लोगों ने इस संबंध में जीवन बीमा कंपनियों से स्पष्टीकरण मांगा था और अफवाहों को दूर करने के लिए कहा था, अब सभी जीवन बीमा कंपनियों ने इस संबंध में व्यक्तिगत रूप से अपने ग्राहकों को भी बता दिया है। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में जीवन बीमा कंपनियां अपने ग्राहकों के साथ हैं और ग्राहकों को अफवाहों में ध्यान नही देना चाहिए।

ये भी पढ़ें: भोपाल में फिर से मिले 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, बढ…

जीवन बीमा परिषद के महासचिव एस एन भट्टाचार्य ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के वैश्विक और स्थानीय स्तर पर बढ़ते प्रकोप से प्रत्येक घर में जीवन बीमा की जरूरत को बल मिला है, जीवन बीमा उद्योग यह सुनिश्चित करने के लिए हर उपाय कर रहा है कि लॉकडाउन के कारण पॉलिसीधारकों को कम से कम दिक्कत हो, उन्हें डिजिटल माध्यमों के जरिए निर्बाध रूप से सहायता मिले, फिर चाहें वह कोविड-19 से संबंधित मृत्यु दावों का निपटान हो या पॉलिसी से संबंधित कोई दूसरी सेवा।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com