जीवन बीमा कंपनियों की मई में पहले साल की प्रीमियम आय में 5.6 प्रतिशत गिरावट

जीवन बीमा कंपनियों की मई में पहले साल की प्रीमियम आय में 5.6 प्रतिशत गिरावट

जीवन बीमा कंपनियों की मई में पहले साल की प्रीमियम आय में 5.6 प्रतिशत गिरावट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: June 9, 2021 12:44 pm IST

नयी दिल्ली 09 जून (भाषा) जीवन बीमा कंपनियों की नये कारोबार से प्रीमियम आय मई 2021 में 5.6 प्रतिशत घटकर 12,976.99 करोड़ रुपये रही।

बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के आंकड़ों के अनुसार देश में 24 जीवन बीमा कंपनियों की नये कारोबार से मिलने वाली पहले साल की प्रीमियम आय एक साल पहले इसी माह में 13,739 करोड़ रुपये थी।

इसमें देश की सबसे बड़ी और सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की प्रीमियम आय मई 2021 में 12.4 प्रतिशत गिरकर 8,947.64 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले मई 2020 में यह 10,211.53 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

आंकड़ों के अनुसार शेष 23 निजी क्षेत्र की बीमा कंपनियों की नये कारोबार से प्रीमियम आय मई 2021 में 14.2 प्रतिशत बढ़कर 4,029.35 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी महीने में 3,527.48 करोड़ रुपये थी।

वही अप्रैल-मई के दौरान जीवन बीमा कंपनियों की नये कारोबार से प्रीमियम आय लगभग 11 प्रतिशत बढ़कर 22,715.78 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 20,466.76 करोड़ रुपये थी।

भाषा जतिन

महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में