LPG Price: 50 रुपए सस्ता मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर, ऐसे करना होगा पेमेंट, IOC ने दी जानकारी | LPG Price: LPG cylinder will be cheaper by 50 rupees, this is how to pay, IOC gives information

LPG Price: 50 रुपए सस्ता मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर, ऐसे करना होगा पेमेंट, IOC ने दी जानकारी

LPG Price: 50 रुपए सस्ता मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर, ऐसे करना होगा पेमेंट, IOC ने दी जानकारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : March 5, 2021/10:43 am IST

नई दिल्ली। रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर आपको थोड़ी राहत मिल सकती है लेकिन इसके ​लिए आपको पेमेंट का तरीका बदलना पड़ेगा। फरवरी और मार्च में अबतक चार बार LPG सिलेंडर के दाम बढ़े हैं, ये कुल बढ़ोतरी 125 रुपये प्रति सिलेंडर तक हो चुकी है। ऐसे में IOC का LPG सिलेंडर ‘इंडेन’ बुक करते हैं, तो आपको फ्लैट 50 रुपये का फायदा हो सकता है, इसके लिए LPG सिलेंडर की बुकिंग और पेमेंट amazon pay से करना होगा। ऐसा करते ही आपको फ्लैट 50 रुपये का कैशबैक मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें: वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने किया नाइट सफारी वन विहार का शुभारंभ, नाव में बैठकर पर्यटक ले सकेंगे …

इंडियन आयल कॉर्प लि​मिटेड ने अपने Twitter हैंडल से ये जानकारी दी है, कि amazon pay से कैशबैक हासिल करने के लिए आपको 1 मार्च 2021 से लेकर 1 अप्रैल 2021 तक LPG गैस की बुकिंग करनी होगी, ऑफर सिर्फ पहली बार गैस सिलेंडर की पेमेंट के लिए है, कैशबैक तभी मिलेगा जब आप Amazon pay UPI ऑप्शन सेलेक्ट करते हैं और पेमेंट करते हैं, मैनुअल भरने पर ये ऑफर नहीं मिलेगा। पेमेंट करने के तीन दिन के अंदर 50 रुपये का कैशबैक आपके Amazon Pay वॉलेट में आ जाएगा।

ये भी पढ़ें: युवक ने आरक्षक के घर में घुसकर बेरहमी से पीटा, कुत्ते को शौच कराने …

आपको बता दें कि 1 मार्च को घरेलू रसोई गैस के दाम 25 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दिए गए थे, पिछले महीने यानी फरवरी में LPG सिलेंडर के दाम 3 बार बढ़ाए गए थे, अकेले फरवरी में ही सिलेंडर 100 रुपये महंगा हो चुका है, 1 मार्च की बढ़ोतरी को मिलाकर अबतक LPG 125 रुपये महंगा हो चुका है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ बजट 2021: तीन मंत्रियों के विभागों का बजट प्रस्ताव पारित,…