एलएंडटी ने ईएसजी बॉण्ड के जरिये जुटाए 500 करोड़ रुपये

एलएंडटी ने ईएसजी बॉण्ड के जरिये जुटाए 500 करोड़ रुपये

एलएंडटी ने ईएसजी बॉण्ड के जरिये जुटाए 500 करोड़ रुपये
Modified Date: June 6, 2025 / 04:49 pm IST
Published Date: June 6, 2025 4:49 pm IST

नयी दिल्ली, छह जून (भाषा) बुनियादी ढांचे के विकास से जुड़ी कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने ईएसजी बॉण्ड के जरिये 500 करोड़ रुपये जुटाने की शुक्रवार को जानकारी दी।

ईएसजी बॉण्ड, एक ऋण प्रतिभूति है। इसके जरिये जुटायी गयी राशि का उपयोग पर्यावरण, सामाजिक या प्रबंधन से जुड़े कार्यों में किया जाता है।

कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने 500 करोड़ रुपये के ईएसजी बॉण्ड जारी करने की घोषणा की है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की नई पेशकश ‘ईएसजी एवं हरित पहल से जुड़े बॉण्ड’ रूपरेखा के तहत यह विकल्प चुनने वाली वह पहली भारतीय कंपनी है।’’

 ⁠

बयान में कहा गया, एचएसबीसी इस लेनदेन में एकमात्र प्रमुख प्रबंधक के रूप में कार्य कर रहा है।

कंपनी ने कहा कि ईएसजी बॉण्ड के तहत वह पर्यावरणीय लक्ष्यों को लेकर प्रतिबद्ध है, जिसमें ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में कमी लाना शामिल है।

भाषा निहारिका रमण

रमण


लेखक के बारे में