एलएंडटी सेमीकॉन ने फुजित्सु जनरल की पावर मॉड्यूल परिसंपत्तियों का अधिग्रहण किया
एलएंडटी सेमीकॉन ने फुजित्सु जनरल की पावर मॉड्यूल परिसंपत्तियों का अधिग्रहण किया
नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) चिप डिजाइन कंपनी एलएंडटी सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजीज ने शुक्रवार को कहा कि उसने जापान की फुजित्सु जनरल इलेक्ट्रॉनिक्स की पावर मॉड्यूल डिजाइन परिसंपत्तियों का अधिग्रहण किया है।
इस सौदे के तहत, एलएंडटी सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजीज (एलटीएससीटी) ने फुजित्सु जनरल इलेक्ट्रॉनिक्स (एफजीईएल) की पावर मॉड्यूल प्रौद्योगिकियों से संबंधित अनुसंधान एवं विकास उपकरण, डिजाइन पेटेंट और विभिन्न बौद्धिक संपदाओं का अधिग्रहण किया है।
एलटीएससीटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी संदीप कुमार ने कहा, ”पावर मॉड्यूल प्रौद्योगिकी का अधिग्रहण एलटीएससीटी की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम है और वैश्विक सेमीकंडक्टर परिवेश में भारत की उपस्थिति बढ़ाने के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है।”
भाषा पाण्डेय रमण
रमण

Facebook



