एलटीआईमाइंडट्री का जून तिमाही में शुद्ध लाभ 10.6 प्रतिशत बढ़कर 1,254 करोड़ रुपये पर

एलटीआईमाइंडट्री का जून तिमाही में शुद्ध लाभ 10.6 प्रतिशत बढ़कर 1,254 करोड़ रुपये पर

एलटीआईमाइंडट्री का जून तिमाही में शुद्ध लाभ 10.6 प्रतिशत बढ़कर 1,254 करोड़ रुपये पर
Modified Date: July 17, 2025 / 06:22 pm IST
Published Date: July 17, 2025 6:22 pm IST

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) प्रौद्योगिकी परामर्श और डिजिटल समाधान कंपनी एलटीआईमाइंडट्री का अप्रैल-जून तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 10.6 प्रतिशत बढ़कर 1,254.1 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के इस वित्तीय नतीजे की सूचना दी।

कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 1,133.8 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

 ⁠

वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 7.6 प्रतिशत बढ़कर 9,840.6 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में यह 9,142.6 करोड़ रुपये था।

तिमाही आधार पर कंपनी के लाभ में लगभग 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि राजस्व में 0.7 प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई।

एलटीआईमाइंडट्री के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक वेणु लांबू ने कहा, ‘‘हमने वित्त वर्ष की शानदार शुरुआत की, व्यापक आधार पर वृद्धि दर्ज की, अपना मार्जिन बढ़ाया और अपनी रणनीतिक प्राथमिकताओं पर उल्लेखनीय प्रगति की।’’

इसके साथ ही लांबू ने कहा कि व्यापक आर्थिक परिदृश्य चुनौतीपूर्ण बने होने के बीच अनुशासित कार्यान्वयन और ग्राहकों पर विशेष ध्यान से प्रदर्शन आगे भी जारी रहने का भरोसा है।

इस बीच, कंपनी के निदेशक मंडल ने 2021 और 2015 की ‘कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना’ (ईएसओपी) के तहत एलटीआईमाइंडट्री कर्मचारी कल्याण ट्रस्ट को एक-एक रुपये के 67,252 नए शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी है।

इन ईएसओपी का इस्तेमाल होने की स्थिति में ये शेयर आगे चलकर पात्र कर्मचारियों को हस्तांतरित कर दिए जाएंगे।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में