एलटीटीएस, मावेनिर ने 5जी ऑटोमेशन सेवाओं के लिए साझेदारी की

एलटीटीएस, मावेनिर ने 5जी ऑटोमेशन सेवाओं के लिए साझेदारी की

एलटीटीएस, मावेनिर ने 5जी ऑटोमेशन सेवाओं के लिए साझेदारी की
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: June 29, 2021 6:50 am IST

नयी दिल्ली, 29 जून (भाषा) आईटी कंपनी एलएंडटी टेक्नालॉजी सर्विसेज (एलटीटीएस) ने मंगलवार को दूरसंचार गियर विनिर्माता मावेनिर के साथ 5जी ऑटोमेशन सेवाएं देने के लिए साझेदारी की।

एलटीटीएस ने कहा कि दूरसंचार इंजीनियरिंग उत्पादों और सेवाओं के वितरण में मावेनिर के अनुभव और 5जी घटकों के बढ़ते पोर्टफोलियो से उसे लाभ मिलेगा।

एलटीटीएस के सीईओ और प्रबंध निदेशक अमित चड्ढा ने कहा, ‘‘यह साझेदारी दोनों कंपनियों को समाधान मुहैया कराने तथा कनेक्टिविटी और समृद्ध सेवाओं की वैश्विक मांग को पूरा करने में सक्षम बनाती है।’’

 ⁠

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में