एलटीटीएस का शुद्ध लाभ जून तिमाही में मामूली बढ़कर 315.7 करोड़ रुपये
एलटीटीएस का शुद्ध लाभ जून तिमाही में मामूली बढ़कर 315.7 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, 16 जुलाई (भाषा) एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज (एलटीटीएस) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में मामूली बढ़कर 315.7 करोड़ रुपये रहा है।
पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 313.6 करोड़ रुपये रहा था।
एलटीटीएस ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में 16.4 प्रतिशत बढ़कर 2,866 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,461.9 करोड़ रुपये रही थ।
तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 1.4 प्रतिशत बढ़ा है, लेकिन आमदनी 3.9 प्रतिशत घटी है।
एलटीटीएस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक अमित चड्ढा ने कहा, “हमने वित्त वर्ष की शुरुआत बड़े सौदों में मज़बूत गति के साथ की। पिछली तिमाहियों के रुझान को जारी रखते हुए, यूरोप और अमेरिका, दोनों ही भौगोलिक क्षेत्रों में क्रमिक आधार पर वृद्धि दर्ज की गई। हमारी बहु-खंड विविधीकरण रणनीति मजबूत साबित हुई है, जिसमें टिकाऊ खंड ने दहाई अंक की सालाना वृद्धि हासिल की है।”
भाषा अनुराग अजय
अजय

Facebook



