ल्यूपिन के संयंत्र को यूएसएफडीए से मिली पूर्व-अनुमति

ल्यूपिन के संयंत्र को यूएसएफडीए से मिली पूर्व-अनुमति

ल्यूपिन के संयंत्र को यूएसएफडीए से मिली पूर्व-अनुमति
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: October 30, 2022 7:17 pm IST

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) दवा कंपनी ल्यूपिन लिमिटेड के नागपुर स्थित विनिर्माण संयंत्र की दूसरी इकाई को अमेरिकी औषधि निकाय यूएसएफडीए ने पांच टिप्पणियों के साथ फॉर्म-483 जारी कर दिया है।

अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) की तरफ से फॉर्म-483 विनिर्माण संयंत्र का निरीक्षण पूरा होने के बाद कंपनी प्रबंधन को जारी किया जाता है।

ल्यूपिन ने रविवार को कहा कि यूएसएफडीए की टीम ने नागपुर स्थित संयंत्र की दूसरी इकाई का निरीक्षण 17-29 अक्टूबर के बीच किया था। यह निरीक्षण कंपनी को इंजेक्शन वाली दवा बनाने की पूर्व-अनुमति के लिए किया गया था।

 ⁠

कंपनी ने कहा, ‘हम निरीक्षण के दौरान जताई गई कुछ आपत्तियों को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इससे अमेरिकी बाजार के लिए इंजेक्शन वाली दवाएं बनाने की मंजूरी मिल पाएगी।’

भाषा प्रेम

प्रेम मानसी

मानसी


लेखक के बारे में