ल्यूपिन की अनुषंगी सोमरसेट को अमेरिकी दवा नियामक ने 13 बिंदुओं पर काम करने के लिए कहा

ल्यूपिन की अनुषंगी सोमरसेट को अमेरिकी दवा नियामक ने 13 बिंदुओं पर काम करने के लिए कहा

ल्यूपिन की अनुषंगी सोमरसेट को अमेरिकी दवा नियामक ने 13 बिंदुओं पर काम करने के लिए कहा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: November 9, 2020 12:19 pm IST

नयी दिल्ली, नौ नवंबर (भाषा) अमेरिकी खाद्य एवं दवा नियामक (यूएसएफडीए) ने ल्यूपिन की अनुषंगी सोमरसेट के न्यू जर्सी स्थित संयंत्र का निरीक्षण करने के बाद उसे 13 बिंदुओं पर सुधार करने के लिए कहा है।

शेयर बाजार को दी जानकारी में ल्यूपिन ने सोमवार को बताया कि यूएसएफडीए ने 10 सितंबर 2020 से पांच नवंबर 2020 तक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में इतना वक्त लगने की वजह कोविड-19 से जुड़ी देरी और चुनौतियां हैं।

इस निरीक्षण के बाद यूएसएफडीए ने 13 बिंदुओं पर काम करने के लिए कहा है।

 ⁠

कंपनी ने कहा, ‘‘ हम इन बिंदुओं पर काम करने को लेकर आश्वस्त हैं और नियामक के साथ मिलकर उनकी चिंताओं को दूर कर रहे हैं।’’

ल्यूपिन ने कहा कि इससे उसकी आपूर्ति या इस संयंत्र की परिचालन आय पर कोई प्रभाव पड़ने का अंदेशा नहीं है। यह संयंत्र उसके वैश्विक राजस्व में पांच प्रतिशत से भी कम योगदान देता है।

भाषा शरद महाबीर मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में