मध्यप्रदेश शानदार टेंट सिटी, शिल्प और पाककला के साथ निवेशक सम्मेलन के लिए तैयार
मध्यप्रदेश शानदार टेंट सिटी, शिल्प और पाककला के साथ निवेशक सम्मेलन के लिए तैयार
भोपाल, 20 फरवरी (भाषा) मध्यप्रदेश 24-25 फरवरी को बहुप्रतीक्षित वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन-2025 (जीआईएस-25 इन्वेस्ट मध्यप्रदेश) की मेजबानी करने को तैयार है। इस दौरान राज्य में निवेश की क्षमता का प्रदर्शन किया जाएगा।
एक बयान के अनुसार, निवेशकों और अन्य प्रतिनिधियों को विश्वस्तरीय आतिथ्य और एक अनूठा अनुभव देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने चार सितारा ‘टेंट सिटी’ तैयार किया है। इस दौरान शिल्प प्रदर्शन और स्वादिष्ट पाककला के इंतजाम भी किए गए हैं।
शिखर सम्मेलन में भाग लेने वालों के लिए आरामदायक और शानदार प्रवास सुनिश्चित करने के लिए मध्यप्रदेश पर्यटन (एमपीटी) ने भोपाल के कालियासोत एडवेंचर जोन में एक शानदार चार सितारा टेंट सिटी का निर्माण किया है।
इस अस्थायी आवास में 108 शानदार टेंट हैं, जिनमें जरूरत के अनुसार क्षमता बढ़ाने का विकल्प है। प्रत्येक टेंट में आधुनिक सुविधाएं हैं। इनमें डबल बेड, साथ में जुड़ा बाथरूम, एयर कंडीशनर, टेलीविजन सेट, वाई-फाई कनेक्टिविटी और टेलीफोन सेवाएं शामिल हैं।
यहां सुरक्षा और स्वास्थ्य सर्वोच्च प्राथमिकता है। साथ ही अग्नि सुरक्षा प्रणाली और चिकित्सा सुविधाएं भी मौजूद हैं।
आवास के अलावा, टेंट सिटी एक सांस्कृतिक और मनोरंजन केंद्र के रूप में भी काम करेगी।
जीआईएस का एक प्रमुख आकर्षण शिल्पकला प्रदर्शनी होगी। यहां मध्यप्रदेश की समृद्ध शिल्पकला और ‘एक जिला एक उत्पाद’ (ओडीओपी) से जुड़ी वस्तुओं को दिखाया जाएगा।
निवेशक मिट्टी के बर्तन, धातु के काम, वस्त्र और क्षेत्रीय खाद्य उत्पादों जैसे पारंपरिक शिल्प के पीछे की सूक्ष्म कलात्मकता को प्रत्यक्ष रूप से देखेंगे।
इस आयोजन का मकसद विनिर्माण, खाद्य प्रसंस्करण और हस्तशिल्प में निवेश आकर्षित करना, आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देना और पारंपरिक कौशल को संरक्षित करना है।
जीआईएस-2025 में प्रतिनिधियों को बेहद स्वादिष्ट शाकाहारी व्यंजन का स्वाद भी चखने को मिलेगा। यहां पारंपरिक भारतीय स्वादों के साथ ही वैश्विक स्वादिष्ट व्यंजन भी मिलेंगे।
इनमें जैन, शाकाहारी, मोटे अनाज आधारित और क्षेत्रीय विशिष्टताओं वाले व्यंजन शामिल होंगे।
भाषा पाण्डेय अनुराग
अनुराग

Facebook



