महानदी कोलफील्ड्स ने कौशल विकास में मदद करने के लिए समझौता किया

महानदी कोलफील्ड्स ने कौशल विकास में मदद करने के लिए समझौता किया

महानदी कोलफील्ड्स ने कौशल विकास में मदद करने के लिए समझौता किया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: October 28, 2021 7:06 pm IST

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को खनन क्षेत्रों के आसपास के गांवों के युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण देने के लिए केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट), भुवनेश्वर के साथ दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत इन दो पहलों- ‘उड़ान’ और ‘सहयोग’ से खनन क्षेत्रों के आसपास स्थित गांवों के 40 युवाओं को फिटर / इलेक्ट्रीशियन ट्रेडों में दो साल का पूर्णकालिक आईटीआई प्रशिक्षण और 30 दिव्यांगजनों को छह महीने के कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने में सहायता मिलेगी।

महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) ने यह कदम अपनी सीएसआर पहल के तहत खनन क्षेत्रों के आस-पास स्थित गांवों को युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण देने के लिए उठाया है। इस पर 1.38 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

 ⁠

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में