महाराष्ट्र सरकार ने नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र सरकार ने नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र सरकार ने नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति को मंजूरी दी
Modified Date: April 29, 2025 / 06:57 pm IST
Published Date: April 29, 2025 6:57 pm IST

मुंबई, 29 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति को मंजूरी दे दी। इसके तहत यात्री इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) को सब्सिडी दी जाएगी।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कुछ ईवी को टोल से भी छूट दी जाएगी।

फडणवीस ने राज्य मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कहा, ‘‘राज्य सरकार ने नई ईवी नीति को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत यात्री इलेक्ट्रिक वाहन को सब्सिडी दी जाएगी। इलेक्ट्रिक वाहन के विनिर्माण और उपयोग में वृद्धि होनी चाहिए।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि नई नीति के तहत चार्जिंग बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जाएगा।

भाषा रमण पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में