राज्यों की समग्र रैंकिंग में महाराष्ट्र अव्वल, बिहार 17वें स्थान परः केअरएज

राज्यों की समग्र रैंकिंग में महाराष्ट्र अव्वल, बिहार 17वें स्थान परः केअरएज

राज्यों की समग्र रैंकिंग में महाराष्ट्र अव्वल, बिहार 17वें स्थान परः केअरएज
Modified Date: June 10, 2025 / 04:18 pm IST
Published Date: June 10, 2025 4:18 pm IST

कोलकाता, 10 जून (भाषा) भारत के बड़े राज्यों के लिए जारी वर्ष 2025 की केअरएज की समग्र रैंकिंग में महाराष्ट्र पहले स्थान पर रहा जबकि पश्चिम बंगाल 13वें स्थान पर है।

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी केअरएज ने एक बयान में कहा कि बड़े राज्यों में से महाराष्ट्र शीर्ष रैंकिंग पर रहा जबकि गुजरात को दूसरा, कर्नाटक को तीसरा, तेलंगाना को चौथा और तमिलनाडु को पांचवां स्थान मिला।

केअरएज राज्य रैंकिंग को सात प्रमुख बिंदुओं को समाहित करते हुए जारी किया जाता है। इसमें आर्थिक, राजकोषीय, बुनियादी ढांचा, वित्तीय विकास, सामाजिक, शासन और पर्यावरण के पहलू शामिल हैं।

 ⁠

केअरएज ने कहा कि राज्यों की समग्र रैंकिंग में महाराष्ट्र 56.5 के समग्र सूचकांक के साथ शीर्ष पर रहा, जबकि पश्चिम बंगाल कुल 17 बड़े राज्यों में से 38.9 अंक के साथ 13वें स्थान पर रहा।

एजेंसी ने रिपोर्ट में कहा कि बिहार 34.8 के समग्र सूचकांक के साथ 17वें स्थान पर रहा, जो झारखंड और मध्य प्रदेश से थोड़ा पीछे है।

रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक, तेलंगाना और तमिलनाडु के दक्षिणी राज्यों ने आर्थिक, वित्तीय विकास, पर्यावरण और शासन मापदंडों पर अच्छा प्रदर्शन किया।

वहीं छोटे, पहाड़ी और पूर्वोत्तर राज्यों में से गोवा वित्तीय विकास, बुनियादी ढांचे, सामाजिक, आर्थिक एवं राजकोषीय मापदंडों में अच्छे अंक के साथ सबसे आगे रहा।

बुनियादी ढांचे के मोर्चे पर पश्चिम बंगाल बड़े राज्यों की श्रेणी में आठवें स्थान पर रहा जबकि पंजाब शीर्ष पर और उसके बाद हरियाणा और तेलंगाना का स्थान रहा।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण


लेखक के बारे में