महिंद्रा होलिडेज को चालू वित्त वर्ष में मुनाफे में दो अंकीय वृद्धि का भरोसा

महिंद्रा होलिडेज को चालू वित्त वर्ष में मुनाफे में दो अंकीय वृद्धि का भरोसा

महिंद्रा होलिडेज को चालू वित्त वर्ष में मुनाफे में दो अंकीय वृद्धि का भरोसा
Modified Date: July 27, 2025 / 12:40 pm IST
Published Date: July 27, 2025 12:40 pm IST

नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) महिंद्रा होलिडेज एंड रिजॉर्ट्स इंडिया को चालू वित्त वर्ष की शेष अवधि में एकीकृत मुनाफे में दो अंकीय वृद्धि का भरोसा है। कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मनोज भट ने कहा है कि पहली तिमाही के मजबूत प्रदर्शन के बाद हमें शेष वित्त वर्ष में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

कंपनी वित्त वर्ष 2029-30 तक अपने कमरों की संख्या को 10,000 तक पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। चालू वित्त वर्ष में कंपनी की लगभग 1,000 कमरे जोड़ने की योजना है।

भट ने पीटीआई-भाषा से कहा कि हम कमरों की संख्या में वृद्धि को लेकर सही राह पर हैं।

 ⁠

उन्होंने वित्त वर्ष की शेष अवधि की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘यदि आप पहली तिमाही में 18 प्रतिशत की एकीकृत लाभ वृद्धि को देखें, तो मुझे लगता है कि यही हमारा लक्ष्य होगा। इस सीमा में, हम पूरे वर्ष अपने मुनाफे को बढ़ाने की कोशिश करेंगे।’’

पहली तिमाही में, महिंद्रा होलिडेज़ एंड रिजॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड (एमएचआरआईएल) ने 7.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो एक साल पहले की समान तिमाही के 6.1 करोड़ रुपये से18 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी की कुल आय पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के 686.1 करोड़ रुपये की तुलना में आठ प्रतिशत बढ़कर 740.2 करोड़ रुपये हो गई।

भट ने कहा कि पहली तिमाही में भारतीय परिचालन ने अच्छा प्रदर्शन और ‘अंतरराष्ट्रीय परिचालन स्थिर है’ लेकिन ‘पूरी तरह से संकट से बाहर नहीं’ है।

कंपनी द्वारा कमरों की संख्या बढ़ाने के बारे में, भट ने कहा, ‘‘हमारी कमरों की संख्या बढ़ाने की योजना पटरी पर हैं… ज़्यादातर कमरे संभवतः वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में या दूसरी तिमाही के अंत में जोड़े जाएंगे।’’

इस साल जनवरी में, भट ने कहा था कि एमएचआरआईएल मार्च, 2026 तक 1,000 कमरे जोड़ेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हम कई रिजॉर्ट्स जोड़ेंगे। महाराष्ट्र में लगभग चार, गोवा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में एक-एक…इसके अलावा, हमने पुडुचेरी में भी काम शुरू कर दिया है।’’

भाषा अजय अजय

अजय


लेखक के बारे में