महिंद्रा की बिक्री अगस्त में नौ प्रतिशत बढ़कर 76,755 इकाई

महिंद्रा की बिक्री अगस्त में नौ प्रतिशत बढ़कर 76,755 इकाई

महिंद्रा की बिक्री अगस्त में नौ प्रतिशत बढ़कर 76,755 इकाई
Modified Date: September 2, 2024 / 11:44 am IST
Published Date: September 2, 2024 11:44 am IST

नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) महिंद्रा एंड महिंद्रा की अगस्त में कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर नौ प्रतिशत बढ़कर 76,755 इकाई हो गई।

मोटर वाहन विनिर्माता की अगस्त 2023 में थोक बिक्री 70,350 इकाई रही थी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बयान में कहा, घरेलू बाजार में बिक्री पिछले महीने 16 प्रतिशत बढ़कर 43,277 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल अगस्त में यह 37,270 इकाई थी।

 ⁠

कंपनी का कुल निर्यात अगस्त में 26 प्रतिशत बढ़कर 3,060 इकाई हो गया, जो एक वर्ष पहले इसी महीने में यह 2,423 इकाई था।

एमएंडएम के अनुसार, अगस्त में उसकी ट्रैक्टर की कुल बिक्री सालाना आधार पर एक प्रतिशत बढ़कर 21,917 इकाई रही, जो अगस्त 2023 में 21,676 इकाई थी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष (कृषि उपकरण क्षेत्र) हेमंत सिक्का ने कहा, ‘‘ आने वाले त्योहारों, सामान्य से बेहतर मानसून, खरीफ की अच्छी फसल और किसानों के लिए अनुकूल व्यापार शर्तों से ट्रैक्टर उद्योग की वृद्धि को बढ़ावा मिलने की संभावना है।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में