मैनकाइंड फार्मा ने उपकर्मा आयुर्वेद में नियंत्रक हिस्सेदारी हासिल की
मैनकाइंड फार्मा ने उपकर्मा आयुर्वेद में नियंत्रक हिस्सेदारी हासिल की
नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) मैनकाइंड फार्मा ने सोमवार को कहा कि उसने आयुर्वेदिक और हर्बल उत्पादों के विकास, विनिर्माण और बिक्री में शामिल कंपनी उपकर्मा आयुर्वेद में हिस्सेदारी हासिल की है।
मैनकाइंड फार्मा ने एक बयान में कहा कि कंपनी के निवेश से उपकर्मा आयुर्वेद को उत्पादों की व्यापक श्रृंखला विकसित करने में मदद मिलेगी।
मैनकाइंड फार्मा के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक राजीव जुनेजा ने कहा, ”मैनकाइंड फार्मा लोगों की स्वास्थ्य देखभाल को बेहतर बनाने के लिए काम करती है, इसलिए हम उपभोक्ताओं की उभरती जरूरतों को पूरा करने के लिए उपकर्मा आयुर्वेद से जुड़े हैं।”
मैनकाइंड फार्मा ने अपनी एक सहायक कंपनी के जरिए उपकर्मा आयुर्वेद का अधिग्रहण किया है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



